देहरादून ....अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल और अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा द्वारा कलेक्टेªट परिसर में स्थित समस्त कार्यालयों के कार्मिकों से संविधान दिवस के अवसर पर 'भारत के संविधान' की प्रस्तावना को पढा गया और इसमें निहित उद्देश्यों के अनुपालन की शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर अपर नगर मजिस्टेªट अवधेश कुमार सिंह, उप निबन्धन श्री डोभाल सहित राजस्व विभाग, राजिस्ट्रार कार्यालय, आपदा प्रबन्धन, निर्वाचन कार्यालय, कोषागार सूचना सहित कलेक्टेªट के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। संविधान दिवस के अवसर जनपद स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में संविधान की शपथ ली।
अनुपालन की शपथ दिलायी गयी।